B.Sc क्या है - B.Sc Full Form in Hindi - बीएससी की सम्पूर्ण जानकारी

B.Sc क्या है – B.Sc Full Form in Hindi – बीएससी की सम्पूर्ण जानकारी

B.Sc क्या है – 10th के बाद से ही अधिक से अधिक विद्यार्थियों के मस्तिष्क में 12th के बाद क्या करे आदि से संबंधित प्रश्न आते है और इस तरीके के विचारों को अपने मन में शुरू से ही लाना किसी भी विद्यार्थी के लिए अति आवशयक होता क्यूंकि जब विद्यार्थी 10th के बाद ही समझने और सोचने लगता है की मुझे अपने जीवन में अब क्या करना है तब वह जीवन में सफलता पा सकता है।

12th के बाद ऐसे विचार आना सभी विद्यार्थियों के साथ होता है, अधिक से अधिक विद्यार्थीं 12th के बाद B.Tech, B.Sc, BA, BCA, B.Com C.A, और BBA परीक्षाओं को अपने मन में एकजुट करते है की 12th के बाद हमे यही करना है, यदि आप भी उनमे से के विद्यार्थी है और आप आपने B.Sc को चयन किया है।

परन्तु आपको बीएससी के बारे में अधिक जानकारी नहीं पता है तब इस पृष्ठ के माध्यम से पा सकते है, क्यूंकि किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी पता होना अधिक महत्वपूर्ण होता है। यहाँ हम आपको B.Sc क्या है एवं B.Sc का पूर्ण नाम और B.Sc के लिए योग्यता, कोर्स, सब्जेक्ट एवं बीएससी के लिए प्रसिद्ध विद्द्यालय आदि।

यह देखे : प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे – Competitive Exam Preparation Tips

B.Sc क्या है (What is B.Sc)

B.Sc क्या है - B.Sc Full Form in Hindi - बीएससी की सम्पूर्ण जानकारी

B.Sc एक स्नातक स्तर कोर्स है जो 3 वर्ष का होता है, जो छात्र विज्ञान विषय में ज्यादा रूचि रखते हैं उनके लिए बीएससी सब अच्छा तरिका है अपने जीवन में सफलता के लिए, प्रत्येक विद्यार्थी को इस कोर्स का चयन करने के लिए 6 समेटेर की परीक्षा को उत्तीर्ण करना होता है।

जो विद्यार्थीं अपना करियर साइंस एवं टेक्नोलॉजी में बनाना चाहते है और इस साइंस के फील्ड में कुछ करना चाहता है तब वह बीएससी को चयनित कर सकते है, क्यूंकि बीएससी के कोर्स में आपको साइंस से संबंधित जानकारी प्रस्तुत की जाती है, यदि आप इस कोर्स में Inter Media Science साइट से सही विकल्पों से उत्तीर्ण कर लेते है तब विद्यार्थी को अपने मन पसंद स्नातक स्तर से इस कोर्स को पूर्ण करने का मौक़ा दिया जाता है।

B.Sc भारत के सभी महत्वपूर्ण कोर्स में से एक है जिसे उत्तीर्ण करके विद्यार्थी एक अच्छा जॉब पा सकते है और अपना जीवन सफल कर सकते है। यह भारत के साथ अन्य देशों में भी अधिक प्रसिद्ध है, जिसके कारण हर वर्ष लाखों में विद्यार्थी इसमें हिस्सा लेते है।

B.Sc Full Form 

BSc का Full Form होता है Bachelor of Science है. जिसे हिंदी में हम “विज्ञान स्नातक” कह सकते है। यह Science और Technology के क्षेत्र में तीन वर्षीय पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए प्रदान की जाने वाली एक undergraduate academic degree है। बीएससी एक स्नातक कोर्स Graduate course है जो बारहवीं 12th कक्षा पास करने के बाद किया जाता है। जैसे बी ए (BA) होता है।

BSc Full Form English  Bachelor of Science
BSc Full Form in Hindi  विज्ञान स्नातक

यह भी देखे : आईएएस की तैयारी कैसे करें – IAS कैसे बने 

B.Sc Course की जानकारी 

बीएससी के कोर्स की बात करे तो वह 2 तरीक के होते है, B.Sc General Course एवं B.Sc Professional Course हमने आपको ऊपर भी बताया की Inter Media Science साइट में विद्यार्थियों के लिए मन पसदं स्नातक स्तर दिया जाता है मतलब की विद्यार्थी अपने अनुसार बीएससी के कोर्स को पूरा कर सकता है, जिसको B.Sc Professional Course कहा जाता है जो 4 से 5 का कोर्स होता है। जिसे एक विद्यार्थीं के निर्णय से ऑनर्स कोर्स कह सकते है। ऑनर्स कोर्स में विद्यार्थीं अपने मन से किसी भी सजेस्ट से उत्तीर्ण कर सकते है।

वहीँ General Course 3 वर्ष का होता है यदि इसमें विद्यार्थीं उत्तीर्ण भी करता है तब उसको सजेस्ट वाइज तैयारी के लिए कहा जाता है, नीचे हम आपको B.Sc General Course एवं B.Sc Professional Course के महत्वपूर्ण पॉइंट पता रहे है ध्यानपूर्वक देखें।  ‘

BSC Professional Course 

B.Sc Biochemistry B.Sc Electronic
B.Sc Genetics B.Sc Interior Design
B.Sc Nursing B.Sc Nutrition
B.Sc Microbiology B.Sc Dietetics
B.Sc Multimedia B.Sc Bioinformatics
B.Sc Medical Technology B.Sc Forestry
BSc Animation B.Sc Aquaculture
B.Sc Food Technology B.Sc Forensic Science
B.Sc Aviation BSc Agriculture
B.Sc Physiotherapy B.Sc Psychology
B.Sc Nautical Science B.Sc Information Technology
B.Sc Computer Science B.Sc Fashion Technology

BSC General Course

BSC Physics BSC Chemistry
BSC Maths BSC PCM
BSC Zoology BSC Statistics
BSC Botany BSC Home Science

बीएससी कोर्स कैसे करें ? 

सभी कोर्स को पूर्ण तरीके से उत्तीर्ण करने के लिए अलग अलग नियम होते है, यदि आप B.Sc Course Complete करना चाहते है तब आपको 12th में Science के विषय में सही अंको में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है 12th में विज्ञान के विषय में उत्तीर्ण करने के लिए स्टूडेंट को परीक्षा में 40 से 50 अंक का चयन करना पढ़ता है। वैसे भी अधिक से अधिक स्टूडेंट्स 12th में Science साईट लेना ही पसंद करते है। इंटर में उत्तीर्ण होने के बाद विद्यार्थी बीएससी कोर्स ले सकते है।

12th के बाद B.Sc Course Complete करने के लिए एक विद्यालय में एडमिशन लेना अति आवश्यक होता है, वैसे तो यह कोर्स आप किसी भी मान्यता विद्यालयों से कर सकते है परन्तु विद्यार्थी को एक अच्छे और विश्वविद्यालयों में B.Sc Course Complete करने के लिए Entrance Exam Clear करना होता है।

12th के बाद की बाद B.Sc Course को कम्पलीट करने के लिए विषय की कैटेगरी का चयन करना होता है, यदि स्टूडेंस Group में होते है तब उनको निम्न Categories जैसे PCM, PCB और PCMB आदि में होता है और वहीँ यदि सब्जेक्ट अलग अलग है तब किसी को Honor बना सकते है।

यह पढ़े : गणित के सभी महत्वपूर्ण सूत्र – Maths Formulas in Hindi

बीएससी के लिए योग्यता (Qualification for B.Sc Course in Hindi)

  • 10th में उत्तीर्ण होने के लिए विद्यार्थी को विज्ञान विषय लेना ही होगा।
  • 12वीं विज्ञान विषय में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • बीएससी कोर्स में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थी को 12th में 50% मार्क्स होना अति आवश्यक है।
  • अभ्यार्थी की आयु 17वर्ष से अधिक होनी चाहिए

बीएससी के लिए सब्जेक्ट (B.Sc Subject)

  • Physics – (भौतिकी)
  • Chemistry ( रसायनशास्त्र)
  • Mathematics (गणित )
  • Botony (वनस्पति विज्ञानं)
  • Zoloogy (जंतु-विज्ञानं)

ध्यान देने योग्य बात यह है यदि विद्यार्थी B.Sc Maths से कर रहा हैतब उसको पढ़ना होगा –

  • Physics ( भौतिकी)
  • Chemistry रसायनशास्त्र)
  • Mathematics (गणित

वहीँ यदि कोई स्टूडेंट B.Sc की तैयारी Bio से करेगा तो यह पढना होगा –

  • Botony -वनस्पति विज्ञानं
  • Zoology – जंतु-विज्ञानं
  • Chemistry – रसायनशास्त्र

B.Sc करने के बाद जॉब

बीएससी कोर्स पूर्ण रूप से करने के बाद अन्य कंपनियों में जॉब कर सकते है, बीएससी करने के बाद आगे के कोर्स जारी रख सकते है जैसे M.Sc, MBA और Ph.D कर सकते है और एक Professor और Principal बनकर अपना जीवन संभाल सकते है।

B.Sc करने के बाद यह तो कोर्स हो गए परन्तु अगर आप बीएससी तक अपना स्टडी रखते हो किसी भी प्रॉब्लम की वजह से आगे नहीं पढ़ना चाहते तब कोई नहीं आप बीएससी पाकर भी जॉब हासिल कर सकते है। नीचे प्रस्तुत की गई सूची में आपको बीएससी पूर्ण करने के बाद कुछ जॉब बता रहे है।

  • Health Care Provider
  • Agriculture Industry
  • Space Research Institutes
  • Aviation
  • Service Consultant
  • Marine Geologist
  • Financial Officer
  • Educational Institutes
  • Pharmaceuticals and Biotechnology Industry
  • Genetic Research
  • Animation
  • Marketing
  • Testing Laboratories
  • Biology Researcher
  • Agriculture
  • Biotechnology
  • Forensic Crime Research
  • Software Engineer
  • Banking
  • Technical Writing
  • Oil Industry
  • Govt. Jobs Like SSC, Railway, Bank etc.

Best Collages For B.Sc Course in India 

बीएससी आप किसी भी मान्यता प्राप्त डिग्री कॉलेज से कर सकते है, परन्तु यह आपके ऊपर निर्भर करता है क्यूंकि भारत में अन्य कॉलेज है जो बीएससी के लिए ही जाने जाते है यदि आप यह कोर्स वहां से सम्पूर्ण करते है तब आपको आगे की स्टडी में ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

  • Sri Venkateswara College, Delhi
  • University of Petroleum and Energy Studies Dehradun
  • Bachelor Of Science In Food Technology.
  • Chandigarh University (CU)
  • Department of Science, Christ University, Bengaluru
  • Stella Maris College, Chennai
  • Bachelor Of Science In Nursing
  • Shree Siddhivinayak College, Bareilly
  • Bachelor Of Science In Information Technology
  • Omkarananda Institute of Management and Technology, Rishikesh
  • Ramjas College, Delhi

B.Sc Exam Pattern 

S.No. Subject No.of Question Marks
1 Physics 60 120
2 Chemistry 60 120
3 Biology 60 120
4 General Ability 10 10
5 English 10 10
Total 200 400

अंतिम शब्द : 

यह लेख में हमने आपको B.Sc क्या है – बीएससी की सम्पूर्ण जानकारी दी हम उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी जरूरी पसंद आई होगी, हम आशा करते है की आपके लिए यह जानकारी बेहद ही महत्वपूर्ण रही होगी यदि आपने बीएससी अभी ही किया है या बीएससी करने की सोच रहे है तब यह लेख आपके लिये और भी लाभदायक रहा होगा।

अंत में हम आपसे यही कहेंगे की आप बस पढ़ते जाइये अभी पढ़ने का समय है, बीएससी जिसे हम भारत में एक साधारण कोर्स की कह सकते है। जिसे ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थीं करते है, यदि आप इस कोर्स को करते है तब आगे जरूरी पढ़े।

आपके लिए यह लेख थोड़ा भी महत्वपूर्ण तब अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करे और आप किसी भी Course एवं पढ़ाई से संबंधित प्रश्न को दिल में रखे हुए है तब हमें अवश्य बताएं हम आपके प्रश्न का जवाव अवश्य देंगे, क्यूंकि MyStudyHelp को आपकी हेल्प के लिए ही बनाया गया है। धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *