Board Exam Me Copy Kaise Likhe बोर्ड परीक्षा की कॉपी में लिखने का तरीका

Board Exam Me Copy Kaise Likhe : बोर्ड परीक्षा की कॉपी में लिखने का तरीका

Board Exam Copy Writing Updateप्यारे विधार्थियों स्वागत है क्या आप बोर्ड परीक्षा की तैयारी मेहनत और लगन से कर रहे है परन्तु आपको यह नहीं पता की Board Priksha में Copy कैसे लिखते है। तो इस पृष्ठ के माध्यम से हम आपको बोर्ड परीक्षा का सम्पूर्ण ज्ञान प्रदान करने जा रहे है अत: कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सूत्र और गुन बताएँगे जिसके अनुसरण से आप परीक्षा कॉपी में कम लिखकर भी अधिक अंक अर्जित करेंगे और हम आपके उत्तीर्ण होने की कामना करेंगे करेंगे।

विद्यार्थियों यह प्रश्न आपका ही नहीं है बल्कि प्रथम बार जो बोर्ड परीक्षा की कठिन परिश्रम में जुड़े हर छात्र का है। कुछ समय पहले हमारे एक होनहार छात्र ने हमसे यही प्रश्न किया वह भी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहा था। हम अपने किसी भी छात्र को निराश नहीं करते है जो वह प्रश्न की मांग करते है हम उसका उत्तर अवश्य देते है। तो इसी को देखते हुए हम इस पृष्ठ को उस छात्र और हमारे सभी प्रिय छात्रों के लिए हम तैयार कर रहे है।

परीक्षा में हर विद्यार्थी मेहनत करता है लेकिन यह मेहनत आपके कुछ काम की नहीं यदि आपको यह नही पता की Board Exam Me Copy Kaise Likhe, बोर्ड की कॉपी कैसी होती है, Board Exam Ki Copy Kaise Bhari Jati Hai, बोर्ड की कॉपी में कितने पेज होते हैं, टॉपर कॉपी कैसे लिखते हैं, Board Exam Ki Copy Likhne Ka Tarika एवं दसवीं बोर्ड की कॉपी कैसी होती है आदि यह अहम सवाल हैं, क्योंकि आपको कॉपी में लिखने का तरीका नहीं है तो आपके अंक अवश्य कटेंगे परन्तु आपको खबराने की जरूरत नहीं है इस पृष्ठ में नीचे हम आपको आपके सवाल का जवाव विस्तार में देंगे।

अवश्य देखें: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे – Exam Preparation Tips

Board Exam Me Copy Kaise Likhe

Board Exam Me Copy Kaise Likhe बोर्ड परीक्षा की कॉपी में लिखने का तरीका

परीक्षा के समय विद्यार्थी इस तरीके के प्रश्न अवश्य पूंछते है और ऐसे प्रश्न का पता होना भी अनिवार्य है। बोर्ड परीक्षा में यदि एक विद्यार्थी थोड़ा गलत या भी लिखे देता है परन्तु उसके लिखने का तरीका सही होता है और सुन्दर और प्रश्न से संबंधित लिखता है तो शिक्षक की नज़रों में सही होता है।

वहीँ दूसरा विद्यार्थी रट्टा मार कर सब सही लिखता है और उसे कॉपी में कैसे लिखते है और कॉपी लिखने का का तरीका ही नही पता होता साथ ही गंदे तरीके से वह लिखते है। तो एक शिक्षक की नज़रों में वह गलत होता है। इसलिए प्रिय विद्यार्थी अपना लिखने का तरीका अवश्य सुधारें साथ ही परीक्षा में कॉपी कैसे लिखते है अवश्य जाने।

अवश्य देखें: आईएएस की तैयारी कैसे करें

बोर्ड परीक्षा की कॉपी में लिखने का तरीका

यहाँ सभी विद्यार्थी के लिए कुछ महत्वपूर्ण मुख्य बिंदु (Key Points) प्रस्तुत करने जा रहे है इन्हे लिखने में हमारा पूरा अनुभव (Experience) है। जब हमने परीक्षा की तैयारी की थी और उसमे कॉपी कैसे लिखी थी सम्पूर्ण जानकारी प्रस्तुत करेंगे। सभी छात्रों से हमारा अनुरोध है की वह इन मुख्य बिंदु (Key Points) का अनुसरण ध्यानपूर्वक करें। यह परीक्षा में उत्तीर्ण होने का रामबाड़ नुक्शा है।

पेपर देखकर कभी नहीं खबराएं 

यह परीक्षा की सबसे अहम् बात है, अधिक से अधिक विद्यार्थी होते हैं जो पहली बार बोर्ड परीक्षा देते बक्त पेपर देख कर खबर जाते है और यह वहीँ विद्यार्थी होते है जिनको विद्यालय में परीक्षा से पहले दोहराव (Revision) सही तरीके से नहीं कराया जाता है इसलिए जब वह परीक्षा में पेपर देखते है तो उनको खबराहट होती है की इतना बढ़ा पेपर मैं इसको कैसे सम्पूर्ण करूँगा। यदि आप भी उनमे से एक है जिसको कभी विद्यालय में कभी बताया ही नहीं की परीक्षा में पेपर कैसे होते है। तो आप खबराएं नहीं।

प्रिय छात्रों मैं या कोई और अध्यापक आपको यह सिर्फ बता सकते है लेकिन करना आपको है। क्योंकि परीक्षा में हम आपके साथ नहीं होंगे। इसलिए पेपर देखने से पहले आपने मस्तिष्क को ताज़ा करें हाँ मैं मानता हूँ यह आपके लिए कठिन हो सकता है परन्तु यह परीक्षा के समय सबसे महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि जब अपने मस्तिष्क पर ज्यादा भार डालते है तो वह खतरा भी हो सकता है।

अब पेपर को सही तरीके से पढ़ें और समझें

पेपर प्राप्त होने पर कई विद्यार्थी होते है जो प्रश्न हल करने लगते है परन्तु पेपर को समझते नहीं हैं। सबसे पहली गलती यही होती है जब प्रश्न को हल करते है तो ना तो उनको यह पता होता है की इस प्रश्न में से कौनसा करना चाहिए कौनसा नहीं। क्योंकि पेपर में अधिक से अधिक प्रश्न ऐसे होते है जो तो दो या तीन दिए जाते है परन्तु उसनमे से करना सिर्फ एक ही होता है इसके अलावा कुछ प्रश्न ऐसे होते है जो केवल 40 शब्दों करना होता है। तो कुछ ऐसी ही बाते है जो आपको परीक्षा पेपर प्राप्त होने के बाद ध्यान में रखना अति उत्तम होता है।

कभी भी नए कलम का उपयोग ना करें 

परीक्षा में नय (New) पेन का उपयोग आपको नहीं करना है क्योंकि कुछ नए कलम होते है जो सही तरीके से नहीं चलते है और बाद में चलना बंद हो जाते है। इसलिए कभी भी दूकान से ख़रीदे गए नए कलम का इस्तेमाल नहीं करें। परीक्षा में केवल उन्ही कलम का उपयोग करें जिन्हे आप कुछ दिन पहले से इस्तेमाल कर रहे है। जब कोई विद्यार्थी नए कलम का इस्तेमाल करता है तो उसको लिखने में कई समस्या का सामना करना पड़ता है जैसे :- कलम से ज्यादा इंक निकलना, एक दम से रुक जाना लिखावट सही ना आना आदि।

कॉपी का प्रथम पेज ध्यानपूर्वक भरें 

बोर्ड परीक्षा का सबसे महत्वपूर्ण बिंदु और शिक्षक को अपनी और आकर्षित करने का सबसे अहम् बिंदु। जी हाँ प्रिय छात्रों यह आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है। क्योंकि परीक्षा में आपको सिर्फ एक बार ही कॉपी प्राप्त होती है यदि आप उसके प्रथम पेज पर ही गलती कर देंगे तो आपको बाद में निराश होना पड़ेगा और दुबारा से कॉपी नहीं मिलेगी जो गलती आपने की है उसको काटना होगा और प्रथम पेज पर अगर सुन्दरता नहीं होगी तो अवश्य आपके अंक कटेंगे। प्रथम पेज को सही तरीके से कैसे भरते नीचे कुछ महत्वपूर्ण बिंदु देख सकते है और गलती करने से बच सकते है।

  • सबसे पहले अपना अनुक्रमांक (Roll No.) अंकों और शब्दों में डालें।
  • अब जिस विषय की परीक्षा हो रही है उसे डालें।
  • इसके नीचे प्रश्न पत्र डालें (प्रथम)
  • इसके बाद संकेतांक जो शिक्षक बताएं वह डालें।
  • अब परीक्षा का दिन भरें।
  • इसके थोड़ा नीचे परीक्षा तिथि एवं पाली भरें।
  • केंद्र का नाम डालें।

जो प्रश्न आ रहा है पहले उसे करें 

परीक्षा पहली बार दे रहे उनमे से कई विद्यार्थी होते है जो कुछ नहीं लिख पाते है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह पहले या दूसरे प्रश्न पर ही अटके रहते है और परीक्षा का समय समाप्त हो जाता है और हो ही जाएगा क्योंकि समय कभी रुकता नहीं है आपको ही करना है जो करना है। परीक्षा में किसी भी प्रश्न को देखकर यह ना सोचे की यह मुझे याद नहीं या याद नहीं आ रहा अब मैं क्या करूँगा! अरे नही आ रहा तो छोड़ो उसे उसी प्रश्न से आपको सभी अंक शिक्षक अर्जित थोड़ी ना कर देगा। पहले जो आ रहा है उसे करें और कॉपी को भरना शुरू करें। यदि समय बचता है तो जो प्रश्न आप भूल गए है उसे याद करें याद नहीं आ रहा तो बाद में कुछ भी प्रश्न से संबंधित अवश्य लिखें। परन्तु कभी भी किसी एक प्रश्न पर ज्यादा समय नष्ट ना करें यदि नहीं आ रहा है तो दुसरे प्रश्न को हल करें।

हिंदी व्याकरण को ना भूलें 

परीक्षा में अघिकतम विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो व्याकरण पर ध्यान नहीं देते है यह उनकी सबसे पड़ी भूल होती है। क्योंकि वह मेहनत तो पूरी करते है और प्रश्न का उत्तर पूर्ण देते है परन्तु अंक अधूरे ही हासिल कर पाते है। ऐसा उन्ही विद्यार्थी के साथ होता है जो शदों को जल्दी में लिखते है और व्याकरण का उपयोग करना भूल जाते है। कहने का मतलब यह है की वह कॉमा(,), फुल-स्टॉप(.), प्रश्नवाचक चिन्ह(?), कॉलन(:), सेमी-कॉलन(;), क्वोटाशन मार्क्स(” “), डैश(-) आदि का उपयोग नहीं करते है। इसलिए प्रत्येक शब्द को लिखने से पहले व्याकरण पर अवश्य ध्यान दें।

केवल प्रश्न संख्या और उत्तर लिखें

जिन विद्यार्थी को परीक्षा में कुछ नहीं आता वह कॉपी भरने के चक्कर में प्रश्न को ही कॉपी पर लिखने लगते है। ऐसा करना बिलकुल ही गलत है और शिक्षक की नज़रों में अपना महत्व कम करना होता है। हम यह नहीं कह रहे की आप कॉपी खाली छोड़ दें आपको कॉपी भरना है परन्तु सही तरीके से। यदि प्रश्न को हल करने की जगह आप प्रश्न ही लिख तो उसमे आपके अंक अवश्य कटेंगे। प्रश्न का उत्तर देने का सही तरीका है।

  • रेखांकन खींचकर पहले प्रश्न की संख्या डालें
  • अब प्रश्न का उत्तर देना शुरू करें।

अवश्य देखें: गणित के सभी महत्वपूर्ण सूत्र – Maths Formula

प्रश्न का उत्तर लम्बा करें

यह अनुभाग उन विद्यार्थी के लिए है जिन्हे कम से कम प्रश्न का हल पता होता है। कॉपी में दिए गए 24 प्रश्नों में से यदि आपको 10 प्रश्न भी पता है तो उस विषय में विद्यार्थी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करेगा यह अनुभाग को पढ़कर। ध्यान देने योग्य बात यह है यदि आपको कुछ प्रश्न का हल पता है तो उन प्रश्नो का उत्तर आप अधिकतम 1 पेज से दें जो प्रश्न आपको आता सभी प्रश्न का हल ऐसे ही करें। अंत में जिस प्रश्न का हल आपको नहीं पता है उसमे उसी से संबंधित कुछ भी लिखें।

सभी प्रश्नो का उत्तर अवश्य दें

प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करें और जो प्रश्न मस्तिष्क में नहीं है या आपको उससे संबंधित थोड़ा भी ज्ञान नहीं है फिर भी उसका उत्तर अवश्य दें और अधिक शब्दों में प्रश्न से संबंधित लिखते रहे कुछ ना से तो अधिक बेहतर है परन्तु ध्यान दें की जो आप लिख रहे है वह प्रश्न से संबंधित होना चाहिए तभी कुछ अंक आप प्राप्त कर सकते है ऐसा ना करें की कोई गाना उसमे आपने लिख दिया ऐसा करने से शिक्षक को क्रोध आ सकता है।

एक बार पूर्ण कॉपी अवश्य चेक करें

इस सूची का सबसे महत्वपूर्ण बिंदु जब आपको लगता है की आपने कॉपी में दिए गए सभी प्रश्न को हल कर दिया है तो एक बार शुरू से लेकर अंत तक कॉपी को अवश्य चेक करें। कई बार ऐसा होता है की कई छात्र होते है जो रूम में सबसे बुद्धिमानी (intelligence) बनने के लिए सबसे पहले उल्टा सीधा लिख देते है परन्तु बाद में जब घर जाकर चेक करते है तो समझते है की मैंने यह क्या कर दिया। क्योंकि उन्होंने प्रश्न का उत्तर तो सही दिया परन्तु प्रश्न संख्या को इधर उधर कर दिया। अब करने से अंक अवश्य कटेंगे। इसलिए कॉपी को एकबार शिक्षक के पास जमा करने से पहले चेक अवश्य करें।

अंत में अपना अनुक्रमांक डालें 

कॉपी के सभी प्रश्न हल करने के बाद यदि जगह बचती है तो अंत में अपना अनुक्रमांक (Roll Number) अवश्य डालें। क्योंकि कई बार ऐसा होता है की पहला पेज फट जाता है या कुछ अन्य समस्याएं आ जाती है जिसके कारण आपका अनुक्रमांक शिक्षक को नहीं मिल पाता है और यदि अनुक्रमांक नहीं मिलेगा तो कैसे पता चलेगा की यह आपका पेपर है। बोर्ड एग्जाम में सबसे महत्वपूर्ण आपका अनुक्रमांक होता है। इसलिए अंत में थोड़ी जगह बचती है तो अपना अनुक्रमांक अवश्य दर्ज करें।

पेपर में कुछ ना आए तो क्या करें।

यह पढाई में कमजोर छात्रों का अधिकतम पुछा जाने वाला प्रश्न है क्या आप भी उन्ही विद्यार्थी में से एक है और आपका भी यही प्रश्न है तो नीचे दिए गए सभी चरणों को परीक्षा याद रखें।

  • अपने आत्मविश्वास को बनाये रखें।
  • डर निकाल दें कि आप बोर्ड परीक्षा देने आए हैं।
  • पेपर प्राप्त होने पर उसे ध्यानपूर्वक 15 मिनट तक पढ़ें।
  • पहले उस प्रश्न को लिखे जो पता हो। समय नष्ट ना करें
  • कुछ लिखें लेकिन सभी प्रश्न का उत्तर अवश्य दें।
  • प्रश्न से संबंधित जो आपको ध्यान हो उत्तर में लिखें।
  • अच्छे लिखाबाट लिखने का प्रयाश करें।
  • दिमाग को शांत करें और प्रश्न का उत्तर अवश्य दें।
  • कॉपी को कैसे भी भरने का प्रयाश करें।
  • खाली कॉपी कभी नहीं छोड़ें।

अवश्य देखें: त्रिकोणमिति के सभी सूत्र

लेख से सम्बंधित FAQs

बोर्ड की कॉपी में कितने पेज होते हैं?

सभी राज्य के बोर्ड परीक्षा की कॉपी में समान पेज होते है। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल (10th) की बोर्ड परीक्षा में 24 पेज होते हैं और इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपी में 28 पेज होते हैं।

टॉपर कॉपी कैसे लिखते हैं?

परीक्षा में टोपर अच्छी लिखाबट के साथ साथ प्रश्न को सही ढंग से लिखते है। जिससे की कॉपी चेक करने वाले शिक्षक उनकी कॉपी देखकर प्रभावित हो जाते है और उन्हें अच्छे अंको से उत्तीर्ण करते हैं।

बोर्ड परीक्षा की कॉपी कैसी होती है? 

बोर्ड परीक्षा की कॉपी में सभी पेज जुड़े होते है जिसमे 24 या 28 पेज होते है। इस कॉपी का प्रत्येक विद्यार्थी के लिए महत्वपूर्ण होती है। इस कॉपी के बिना बोर्ड परीक्षा नहीं हो सकती है।

अवश्य देखें: घन / घनाभ से संबंधित महत्वपूर्ण सूत्र

अंतिम शब्द :

प्रिय विद्यार्थी इस लेख में इतना ही! अंतिम शब्दों में हम आपको यही कहेंगे की यह परीक्षा जो इस साल आप दें रहे है यह बार बार नहीं आती जीवन में सिर्फ एक बार टोपर बनने का समय आपके पास है, तो इसे आप नष्ट ना करें। यही वह परीक्षा है जो आपके जीवन को सफल बना सकती है यह पहली सीडी है जिसे आपको आसानी से चढ़ना है। यदि इसमें कामयाव हुए तो जीवनभर ख़ुशी पाओगे।

इस लेख में हमने बोर्ड परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नो के उत्तर दिए है जिन्हे कुछ छात्रों ने हमसे पुछा था। हमने इस लेख में सभी जानकारी आपके लिए साझा की है आशा है आपको अवश्य कुछ नया सीखने को मिला होगा। यदि आपका भी कोई प्रश्न है तो हमे कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं हम आपके प्रश्न का जवाव अवश्य देंगे। यदि यह ज्ञान आपको सही लगा तो अपने प्रिय मित्र के साथ अवश्य साझा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *